गैंग के सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार
थोई, थानाधिकारी पुलिस थाना थोई संगीता मीणा को सूचना मिली की दो मोटर साईकिल पर चार लडक़े किसी वारदात की फिराक में है। जिनके पास हथियार हो सकते हैं। सूचना पर थानाधिकारी थोई मय जाप्ते के तुरन्त कार्यवाही करते हुये चार संदिग्ध लडक़ों को पकड़ा जिसने मौके पर अवैध हथियार बरामद हुये। मु. नं. ३६८ आम्र्स एक्ट में प्रशान्त राघवेन्द्र सिंह राजपूत उम्र २२ वर्ष निवासी खो थाना उदयपुरवाटी, ललित मानवेन्द्र राजपूत उम्र २५ वर्ष निवासी खो थाना उदयपुरवाटी एवं मुकदमा नं. ३६९ आम्र्स एक्ट में पार्थ राजपूत उम्र २२ वर्ष निवासी सी.यू.ए. राममार्ग शास्त्री नगर जयपुर व करण सिंह राजपूत उम्र २२ वर्ष निवासी व्यास कॉलोनी बीकानेर के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गिरफ्तार शुद्धा चारों आरोपी प्रथम दृष्टया शातिर किस्म के व अन्य वारदातों में शामिल होने की प्रबल संभावना पर जिला पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ. गगन दीप सिंगला के द्वारा चारों आरोपियों से पूछताछ वास्ते दिनेश अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के मार्गदर्शन में रामावतार सोनी वृताधिकारी नीमकाथाना के नेतृत्व में पवन कुमार चौबे थानाधिकारी पुलिस थाना रानोली, मनीष शर्मा थानाधिकारी सदर नीमकाथाना, संगीता मीणा थानाधिकारी थोई, बलवीर सिंह, कान्ति प्रकाश एचसी, सांवरमल, भागचन्द, महेश, बनवारीलाल, राकेश, रतन कांस्टेबल की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित स्पेशल टीम को कई वारदातों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई।
आरोपियो द्वारा की गई वारदातें
पुलिस थाना गुढ़ा जिला झुन्झुनु में स्थित पोंख ग्राम मे हवेली से सुरंग बनाकर बडौदा ग्रामीण क्षैत्रिय बैंक में लूट का प्रयास किया जिस पर पुलिस थाना गुढा में मुकदमा दर्ज है। पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनु में स्थित छापोली ग्राम के बैंक में फायरिंग कर ६० हजार रूपये की लूट का मामला। पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनु में स्थित पचंलगी ग्राम में बैंक में फायरिंग कर ६५ हजार रूपये की लूट। पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनु में स्थित मणकवास बैंक में लूट का प्रयास। पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनु में स्थित मणकसास में बैंक कैशियर के गोली मारकर लूट का प्रयास। पुलिस थाना खण्डेला जिला सीकर स्थित कोटडी लुहारवास में यश बैंक में फायरिंग कर लूट। पुलिस थाना सालासर जिला चुरू स्थित सोभासर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में फायरिंग कर ८ लाख रूपये की लूट। पुलिस थाना दादिया जिला सीकर स्थित कुन्दन में फायरिंग कर १५०००० रूपये की लूट।
तरीका वारदात
गिरफ्तारशुदा चारो आरोपी बडे शातिर एवं दुस्साहसी किस्म के अपराधी है। उक्त बैंक लूट करने वाली मुख्य सरगना ललीत मानवेन्द्र था वारदात करने से पूर्व आरोपियों द्वारा तीन-चार दिन तक बैंक की रैकी की जाती थी एवं घटना वाले दिन आरोपियों द्वारा मुह पर काला कपड़ा एवं नकाब पहकर, हेल्मेट पहनकर वारदात की जाती थी। आरोपियों से दो मोटर साईकिल व एक रिवाल्वर मय तीन कारतूस, एक देशी कट्टा मय दो कारतूस, एक एयर गन, चार चहरे को ढकने वाले काले नकाब बरामद किये गये। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिनसे अन्य वारदाते भी खुलने की संभावना है।