श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर में
झुंझुनूं, श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन आज सोमवार को दोपहर 12:15 बजे श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के सचिव रमेशकुमार अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर में पधारें सभी शिव भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुरेश पंसारी, पवन गाडिय़ा, प्रमोद खंण्डेलिया, गोपाल हलवाई, नरोत्तम लाल जालान, परमेश्वर जालान, राकेश तुलस्यान, राजकुमार सोनी, रुपेश तुलस्यान, श्रीहरी पंसारी, सतीष झुंझनूंवाला, श्रीकान्त पंसारी, नितिन नारनोली, झाबरमल शर्मा पुजारी, भवानीशंकर जगनानी, ओमप्रकाश हलवाई, भगवती प्रसाद टिबडा, रविन्द्र खंण्डेलिया सहित अन्यजन बडी संख्या मे उपस्थित थे। विदित है कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती हैद्य इस पर्व को अन्नकूट पर्व के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों को मूसलधार वर्षा से बचने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठाकर रखा था, जिसके नीचे गोप-गोपिकाएं सात दिन सुखपूर्वक रहे. सातवें दिन भगवान ने गोवर्धन पर्वत को नीचे रखा और हर वर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी। तभी से यह पर्व अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा द्य इस दिवस को मंदिरों में अन्नकूट का भोग बनाकर देवी देवताओ के प्रसाद चढ़ाकर भक्तो में वितरित किया जाता है।