जिले के लोगों ने जताया आभार
सूरजगढ़,[के के गांधी ] काफी दिनों बाद रेलवे ने लोहारू जयपुर ब्रॉडगेज लाईन पर कोटा हिसार ट्रेन चलाकर क्षेत्रवासियों को सहुलियत प्रदान की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिलाध्यक्ष राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल संघ के प्रयास रंग लाए जिन्होनें ने कई बार रेलवे की डीआरएम मंजुला, स्थानीय सांसद व विधायक को पत्र लिखकर जिले के सैनिकों व व्यापारियों की सहुलियत के लिए लम्बी दुरी की ट्रेन संचालित करने की मांग की थी। रेलवे ने ट्रेन संख्या 19807/8 कोटा जयपुर एक्सप्रेस की दुरी बढ़ाकर इसे सप्ताह में चार दिन कोटा से जयुपर, सीकर, लोहारू होते हुए हिसार तक संचालित करने की अनुमति प्रदान की है। कोटा हिसार ट्रेन चलने से क्षेत्र के सैनिकों, व्यापारियों व कोटा पढऩे वाले विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की है।