चुरूताजा खबर

विकास कार्य करने के लिए सरकार की नीति और नियती में सार्थक एवं सकारात्मक सम्बन्ध जरुरी -राजेन्द्र राठौड

राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने कहा कि किसी भी सरकार की निति और उसे कार्यान्वयन करने की नियती में सार्थक एवं सकारात्मक संबंध होना बहुत जरूरी है तभी जाकर विकास कार्यो से आमजन को लाभान्वित किया जा सकता है।

राठौड रविवार को चूरू जिला के भालेरी ग्राम पंचायत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीति और नियति हमेशा से आमजन के कल्याण के पक्ष में रही है। सरकार के सकारात्मक कदमो का ही परिणाम है कि पिछले चार वर्षो में भालेरी गांव में करीब 14 करोड़ रूपये के विकास कार्यो को सम्पन्न करवाया गया है। उन्होंने भालेरी के निवासियों को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में स्थानीय  विकास के सभी पहलूओं पर पूरजोर तरीके से काम किये जाएगे। इस अवसर पर  राठौड ने रतनबास/टोगाबास के लिए अलग से पेयजल पाईप लाइन अपने कोष से डलवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लखनवास के स्कूल में अध्यापकाें की कमी को पूरा किया जायेगा साथ ही उन्होंने भालेरी राजकिय स्कूल की चारदिवारी को नरेगा के अन्तर्गत पूरा करने के लिए संबंधित को आदेशित किया।

राठौड ने भालेरी के पीएचसी के सीएचसी में क्रमोन्नत करने की बहुप्रतिक्षित मांग पर उसे जल्द करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार द्वारा भालेरी में घर-घर तक पेयजल पहुचाने की व्यवस्था को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाऎगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने ग्रामीण विकास को गति देने के लिए कई पुराने नियमों मे बदलाव कर उन्हे व्यवहारिक बनाया है। अब गांवों में वॉल-टू-वॉल खुर्रा बनना सुनिश्चित हो पाया है। सरकार ने  स्कूलों की चारदिवारी, श्मशानो की चार दिवारी जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को नरेगा के तहत पूरा करवाने के काम किये है। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि 1 मई ‘‘न्याय आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम पुनः शुरू होने जा रहा है, इसका पूरा फायदा उठाया जावे तथा गांव की समस्याओं कर हल गांव की चौपाल पर ही करवाने हेतु अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।

इससे पूर्व  राठौड ने भालेरी के राजकिय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा कक्ष, स्टेज एवं विज्ञान लैब के लिए बने एक नये हॉल का उद्घाटन किया। स्कूल मे उद्घाटन के बाद  राठौड़ ने 60 लाख की लागत से निर्मित ग्रामीण गौरव पथ (सी.सी.रोड़) एवं पीएचसी में पार्क का उद्घाटन किया

इस अवसर पर तारानगर के विधायक  जयनारायण पूनिया, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विक्रम सिंह कोटवाद, सीताराम लुगरिया, भालेरी ग्राम के सरपंच  मोहम्मद आरिफ एवं जनप्रतिनिधिगण, काफी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button