डी.आर.एम. के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, सराय रोहिल्ला दिल्ली से सीकर जंक्शन अप- डाउन गाड़ी व कोटा हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का रतन शहर पर ठहराव करने की मांग को लेकर रतन शहर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत माखर व इस्लामपुर एवं नगरपालिका बगड़ क्षेत्र के नजदीक रेलवे स्टेशन रतन शहर स्थित है जो राजस्व प्राप्ति एंव यात्री भार जिले भर में जिला मुख्यालय झुंझुनू के बाद दूसरे नंबर पर हैं। रेलवे स्टेशन रतन शहर से हजारों संख्या में श्रद्धालु पाबूधाम, चंद्र नाथ मंदिर, बगड़ दरगाह एवं अन्य मंदिरों में हरियाणा, यूपी, पंजाब से यात्री आते जाते है। जिले के 40 गांवो के सैनिक मातृभूमि की सेवा के लिए अपने गन्तव्य आते जाते रहते है तथा बेरोजगार युवा रोजगार के लिए, व्यापारी वर्ग अपने काम से भारत के सभी भागों में वाया दिल्ली से होकर अपने गन्तव्य स्टेशन तक जाते हैं। इतना भारी राजस्व व यात्री भार का पिछले 30 वर्षों का रिकॉर्ड आपके रेलवे राजस्व में अवलोकन कर लेवे। रेलवे स्टेशन रतन शहर रेलवे का कमाऊ स्टेशन होने के बावजूद रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव ना देकर रेलवे को जानबूझकर वितीय घाटा पहुँचाया जा रहा है। ग्राम वासियों की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए आपको बार-बार अवगत कराया गया अभी तक ध्यान ना देने पर आगामी दिनों में आमरण अनशन जैसा आंदोलन व प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान रतन शहर रेल संघर्ष समिति संयोजक पूर्व सरपंच बरकत अली, प्रताप सिंह, अाबिद खान, मोहम्मद हुसैन चौहान शाहरुख मनियार मौजूद थे।