स्टेशन रोड़ पर स्थित जडिय़ादेवी अतिथि गृह के पास
रतनगढ़, स्थानीय स्टेशन रोड़ पर स्थित जडिय़ादेवी अतिथि गृह के पास स्थित दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्र्यवाही करते हुए फुटपाथ के बाहर पड़ा सामान जब्त करने की कार्यवाही की। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार सायं 4 बजे के लगभग उपखंड अधिकारी गौरव सैनी, पुलिस जाब्ता व पालिका दस्तेे के साथ स्थानीय स्टेशन रोड़ पर स्थित जडिय़ादेवी अतिथि गृह के पास पहुुंचकर खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष रामोतार बुबना की दुकान सहित कई दुकानों के ऊपर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए फुटपाथ पर पड़ा सामान जब्त कर ऑटो डिपर में डाला व नगरपालिका परिसर में रखा। वहीं अतिक्रमण की कार्यवाही की घटना को लेकर व्यापारी लामबंध हुए व पालिका पहुंचे। पालिका पर पहुंचने पर व्यापारियों को प्रशासन द्वारा बताया गया कि आप रसीद कटाकर अपना सामान ले लेंवे। जिस पर खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष रामोतार बुबना नेे सामान लेने से मना कर दिया। दूसरी और व्यापारीगण लामबंध होते हुए स्थानीय घंटाघर के पास रास्ते को जाम करते हुए उपखंड अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी भूपेन्द्र सोनी मय जाब्ता के व्यापारीयों के पास पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली एवं समझाईस करने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारीगण एक बात पर अड़े रहे कि उपखंड अधिकारी ने गलत कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। अत: उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार करें तभी व्यापारी यहां से उठेंगे। वहीं मौके पर पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य रमेशचन्द्र इंदौरिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द चाकलान, पालिका के प्रतिपक्ष नेता राजकुमार बबेरवाल, राजगढ़ पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बेरासरिया, अरविन्द इंदौरिया, पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, पवन सारस्वत सहित कांग्रेस व भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे। व्यापारी अपनी मांगों पर अड़े रहे तथा नाराबाजी करते हुए करीब 3 घंटे बाद भी जब व्यापारी मानें नहीं तो मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक योगेन्द्र फोजदार भी पहुंचे। उन्होंने व्यापारीयों से समझाईस का प्रयास किया लेकिन व्यापारी अपने मांग पर अड़े रहे और समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी भगवानसिंह, तहसीलदार सहित सुजानगढ़ के नरेन्द्र शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।