भड़ौंदा में कल एक निजीस्कूल की बस पलटने से दो बच्चे हुए थे घायल
झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर आज पुलिस प्रशासन स्कूलों की बाल वाहिनी बसों को लेकर हरकत में नजर आया जिसके चलते अग्रसेन सर्किल पर पुलिस द्वारा स्कूल बाल वाहिनी बसों को रुकवाकर जांच की गई। इस अवसर पर एएसआई रोहिताश कुमार ने बताया कि स्कूल बाल वाहिनियों में परिचालक नहीं रखते हैं। छोटे-छोटे बच्चों को चढ़ाने व उतारने के लिए जिसकी जरुरत होती है। इसके साथ ही गाड़ी के कागज, सीट बेल्ट सहित अन्य मानदंडों को लेकर आज स्कूल वाहिनी बसों की जांच की जा रही है। इस स्थान से गुजरने वाली सभी स्कूल बसों की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नियमित चलती रहेगी जब तक कि स्कूल बालवाहनी बसें पूरे मानदंड सही नहीं कर लेती हैं। गौरतलब है कि कल झुंझुनू शहर की दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस भड़ौंदा गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई थी जिसमें 2 स्कूल के बच्चों को चोट आई थी जिनको झुंझुनू के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों के पिता निलेश कुमार झाझड़िया ने आरोप लगाया था कि पहले भी स्कूल प्रशासन को बसों की कंडीशन व कमियों को लेकर संचालक को शिकायत की गई थी लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वही आपको बता दे कि इस मामले को मिडिया द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था जिसके चलते प्रशासन ने हरकत में आकर यह अभियान चलाया है।