जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को सेठ मोतीलाल महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में जिला बास्केट बॉल संघ एवं क्रीड़ा भारती के संयुत तत्वावधान में 27 से 29 अप्रेल तक आयोजित 69वींराज्य स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता-2018 का विधिवत उद्घाटन किया।
यादव ने खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह करते हुए कहा कि खेल जहां स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है, वहीं खिलाडिय़ों को अनुशासित भी रखता है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, खेल व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं।
इंडोर स्टेडियम में पहला मैच झुंझुनू और बाड़मेर टीमों के खिलाड़ी पूरे जोश-खरोश के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रीड़ा भारती संघ के सचिव सुशील यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 28 वायज एवं 18 गल्र्स टीमों के लगभग 600 बास्केट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रारंभ में एसएमएस स्टेडियम के खेल निदेशक नरेन्द्र भूरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज सेवी शिवकरण जानू, मेजर जी सुखराम, आरआर हॉस्पिटल के संचालक राजेश रेवाड़,अन्तर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी दर्शन सिंह, प्रचारक कैलाश थोईवाल सहित बास्केट बॉल के खिलाड़ी उपस्थित थे।