सही गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग
बुहाना, [सुरेंद्र डैला ] ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान की सही गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कामरेड राजकुमार यादव की अध्यक्षता में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। कामरेड़ रामचंद्र कुल्हरी ने बताया कि ठिंचौली, आर्यनगर, घरड़ाना खुर्द, गोरधनपुरा, घरड़ाना कलां व राजपुरा सहित अन्य गांवों मे ओलावृष्टि के कारण फसल खराब हो चुकी है। इस कारण किसानों को फसल का मुआवजा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सही गिरदावरी करने, मुआवजा देने, किसानों को बैंक श्रृण व बिजली बिल माफ करने की मांग की गई। प्रभावित खेतो में एक बीघा खेत की फसल राजस्व विभाग अपने देखरेख में कटाई व अनाज कढ़ाई करवाकर होने वाला औसत उत्पादन व उत्पादित अनाज के अनुसार अनाज का आकलन करने, आकलन में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। वहीं धरने को सम्बोधित करते वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा केवल 15-20 प्रतिशत नुकसान दर्शाना किसानों के साथ घोर अन्याय है। अगर प्रशासन ने किसानों की फसलों में हुए नुकसान का सही सर्वे नहीं कराया गया तो किसानों द्वारा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। धरने प्रदर्शन में किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र कुलहरि, प्रखण्ड अध्यक्ष रामकुमार यादव, प्रखण्ड सचिव रामलाल कुमावत, सरदाराराम कप्तान, मेहरचंद कप्तानसिंह, मूलचंद, विजय सिंह, जगवीर दाताराम, मनफूल आदि मौजूद रहे।