रेल सुविधाओं में विस्तार एवं रतन शहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की संसद में उठी मांग
झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार ने उठाई मांग
झुंझुनू, कल शुक्रवार को संसद में झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार ने क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार एवं रतन शहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग संसद में उठाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेनों को नियमित करने एवं सैनिक एक्सप्रेस में डिब्बे बढ़ाने की मांग के साथ सांसद ने इसमें फर्स्ट क्लास का डिब्बा लगाने की मांग रखी । वहीं उन्होंने जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर किए गए धरने का हवाला देते हुए रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी । इस अवसर पर सांसद ने कहा कि झुंझुनू जिला सर्वाधिक सैनिको व शहीदों का जिला कहलाता है कारगिल युद्ध में भी यहाँ से सर्वाधिक शहीद हुए थे। पर्यटन की दृष्टि से भी यह अहम स्थान रखता है । साथ ही इसे उद्योगपतियों की धरती भी कहा जाता है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग रखी। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू रैली का जिक्र करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री झुंझुनू की धरती पर गए थे तो उन्होंने कहा था कि झुंझुनू झुकना नहीं झुकाना जानता है साथ ही इस क्षेत्र से मोदी है तो मुमकिन है नारा भी प्रचलित हुआ था। इस प्रकार से झुंझुनू जिले के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने रेल सुविधाओं में विस्तार तथा रतन से रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग संसद में उठाई हैं।