ग्राम कादिया में
रतनगढ़, रतनगढ़ थानान्तर्गत ग्राम कादिया में तेजवीर सेना के तहसील पदाधिकारी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश जाट उम्र 25 वर्ष ने अपने खेत में बने कुंड में डूबकर आत्महत्या कर ली थी। इस प्रकरण को लेकर परिजन व ग्रामवासी रविवार से ही अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा हम शव को नहीं लेंगे। वहीं प्रशासन गत 48 घंटों में उनसे कई दफा वार्ता कर चुके हैं। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, उप पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा, थानाधिकारी महेन्द्र आदि समझाईस का दौर लगातार कर रहें हैं। वहीं सायं 7 बजे के लगभग परिजनों व पुलिस अधिकारियों में हुई समझौता वार्ता। पुलिस प्रशासन ने मौके पर गये पुलिस अधिकारी को हटाने, मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाने तथा 7 दिन में निष्पक्ष जांच करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रशासन द्वारा किए गए आश्वासन पर परिजनों व ग्रामीणों में सहमति हुई। आज मंगलवार सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि परिजनों द्वारा मृतक मुकेश को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप पप्पु, छोटू व रामेश्वर कड़वासरा निवासी कादिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।