कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में मदद के लिए
झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर स्थित विज्डम एकेडमी पब्लिक स्कूल ने ₹11000 की राशि जिला प्रशासन को कोरोना वायरस के संक्रमण में किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रदान की। संस्थान के निदेशक विनोद राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर संस्थान ने यह राशि दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल व देवेंद्र सिंह शेखावत काली पहाड़ी द्वारा प्रेरित करने पर संस्थान ने यह राशि वैश्विक विपदा काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रशासन को भेंट की है।