झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू प्रशासन चयन प्रक्रिया के प्रयास में – कमलकांत

भाजपा कार्यकर्ता किसी को भूखा नहीं सोने देंगे

झुंझुनू, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते शहर के अनेक समाजसेवी संस्थाओं,भामाशाहों द्वारा झुंझुनू शहर में किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा कि थीम पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज झुंझुनू नगर अध्यक्ष भाजपा व जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा अध्यक्ष पवन कुमार मावंड़िया की प्रेरणा से भाजपा कार्यालय में रसोई की व्यवस्था कर भोजन के पैकेट बनाकर विभिन्न बस्तियों में वितरित किए गए।भोजन वितरण के बाद कमलकांत शर्मा ने बताया कि प्रशासन पिछले सात दिन से चयन का प्रयास कर रहा है कि किसको भोजन दिया जाए और किसको नहीं दिया जाए। साथ ही किस को सूखी सामग्री दी जाए किस को नहीं दी जाए। और लोग घरों के अंदर भूखे बैठे हैं।गरीब लोग जो मजदूरी करके करके अपना जीवन यापन करते हैं।उनके सामने खाने के लाले पड़े हुए हैं और प्रशासन अभी अपनी चयन प्रक्रिया के अंदर लगा हुआ है।उसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता,पदाधिकारी जरूरतमदों के लिए सब्जी रोटी का वितरण झुग्गी,झोपड़ियों के अंदर गरीब तबके के मजदूरों के लिए शुरू किया जा रहा है।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविवार से प्रारंभ यह भोजन वितरण कार्यक्रम कोरोना वायरस से मुक्ति तक अनवरत जारी रहेगा। जिला प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की मार जबतक रहेगी,तबतक हम एक भी गरीब,मजदूर,जरूरतमंद,झुग्गी झोपड़ी वालों को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को कान्हा पहाड़ के नीचे झुग्गी झोपड़ी वाले करीब दो सौ लोग 50 परिवार जहां पर बसे हुए हैं।जिनमें कोई पंजाब से हैं तो कोई गंगानगर व कोई यूपी से है।उनकी व्यवस्था हमने की है उसके साथ ही शहर के गुढा मोड,कच्ची बस्ती,रेलवे स्टेशन के पास बसने वाले मजदूरों,राणी सती मंदिर के निकट बसने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के बीच जाकर सोशल डिस्टेन्स अपनाते हुए भोजन के पैकेट वितरित किए है।आगे भी जैसे-जैसे शहर के अंदर हमें पता लगेगा कि कहां-कहां पर भोजन व राशन सामग्री की आवश्यकता है हम उसकी पूर्ति निरंतर करते रहेंगे।भोजन पैकेट वितरण के समय शहर के भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र सोनी,संदीप जाखड़,प्रमोद टीबड़ा पप्पू रमजान,दलीप सैनी,चंद्रकांत बंका इत्यादि सक्रिय रूप से शामिल थे।

Related Articles

Back to top button