जिला कलक्टर संदेश नायक की प्रेरणा से
चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण की चुनौती के बीच जिला कलक्टर संदेश नायक की प्रेरणा से आगे आ रहे दानदाताओं, भामाशाहों के क्रम में आज गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 251 पैकेट राशन सामग्री जिला प्रशासन को प्रदान की गई। बैंक के अधिकारियों ने एडीएम रामरतन सौंकरिया को यह सामग्री प्रदान की। सौंकरिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति के योगदान की जरूरत है। हम सब मिलकर ही इस संकट की घड़ी से उबर सकेंगे। बैंक के एजीएम ओपी गुलाटी ने बताया कि प्रत्येक किट में पांच किलो आटा, एक किलो दाल, आधार किलो तेल एवं दो साबुन शामिल किए गए हैं। इस मौके पर सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अवि गर्ग, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बैंकर्स ओपी खींची, एनएस सोलंकी, माहीलाल मीणा, आरके चौहान, कृष्णकांत ग्रोवर, जगराज गौड़ सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।