एसबीआई बैंक ने उठाया व्यवस्था का जिम्मा
चूरू, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जहां प्रशासन, मेडिकल टीम और पुलिस के जवान दिन रात एक किए हुए हैं, वहीं बैंककर्मी भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। भीषण गर्मी के माहौल में पुलिस के जवान विभिन्न नाकों पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। कर्फ्यू के दौरान पुलिस के जवानों को धूूप से बचाव के लिए कैनोपी व पीने के पानी की समस्या ना हो, इसके मध्येनजर एसबीआई बैंक के अधिकारियों र्कमचारियों ने शहर के विभिन्न नाकों पर पानी के कैम्पर की व्यवस्था करवाई है। एसबीआई बैंक के अजय शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की प्रेरणा से शहर में दैनिक रूप से चार मुख्य नाकों पर पानी के 4-4 कैम्परों की व्यवस्था का जिम्मा एसबीआई बैंक ने उठाया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी गुप्ता, प्रबंधक राजकुमार इंदौरिया, मुख्य प्रबंधक रामकुमार चौहान, प्रबंधक नीरज कुमार, हेमन्त भोजक भी उपस्थित थे।