झुंझुनूताजा खबर

भूतपूर्व सैनिकों ने निभाया फर्ज बाटे खाद्य सामग्री किट

सेवानिवृत्त सैनिक संगठन गांव नरहड़ द्वारा

चिड़ावा, सेवानिवृत्त सैनिक संगठन गांव नरहड़ द्वारा जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को राहत खाद्य सामग्री सूखा किट वितरित किये गए। खाद्य सामग्री वितरण आयोजन के सहयोगी डॉ गणेश चेतीवाल संचालक श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी चिड़ावा जगदीश प्रसाद गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि सर्किल इंचार्ज मदनलाल कड़वासरा पिलानी मौजूद थे। अति संक्षिप्त आयोजन में उपखंड अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों द्वारा किए गए जनहित कार्य की प्रशंसा की तथा सैनिकों के सहयोग शौर्य पर अपने विचार व्यक्त किए सर्किल इंचार्ज मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि इस भीषण समय में एकजुट होकर हमें कोरोनावायरस है तथा सर्व सहयोग की आवश्यकता है। गांव के आयोजन सहयोगी हवलदार सुमेर रणवा ने बताया कि 80 परिवारों को एक हेल्थी किट बड़ा राशन किट लोगों को घर जा जाकर स्वभाव से निशुल्क वितरण किया गया इस अवसर पर राम कुमार मेजर जियल बेनीवाल हवलदार शीशराम सूबेदार मेजर अमीलाल धायल सूबेदार जय लाल खेडिया सूबेदार हरि सिंह बघेला सूबेदार राजवीर बुडानिया हवलदार इंद्राज सिंह डडईया सहित समस्त भूतपूर्व सैनिक एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button