संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त
चूरू, राजस्थान सरकार जहा नौ हजार नर्सिंग की नियुक्ति देने की बात कर रही है। वहीं नर्सिंग भर्ती 2018 में वंचित रहे जी एन एम संविदा नर्सिंग कर्मी 4हजार पदों की वृद्धि की मांग 2 साल से कर रहे है। अब्बास खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये संविदा नर्सिंग कर्मी 15 साल से अपनी सेवाएं अल्प वेतन दे रहे है और इन में से अधिकतर अब ओवर ऐज होने की कगार पर है फिर भी राजस्थान सरकार इनका संज्ञान नहीं ले रही है। जब की राजस्थान सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में संविदा नियमितीकरण का मुद्दा लोगो के सामने रखा था मगर अब राजस्थान सरकार उस मुद्दे को अनदेखा कर रही है। इन संविदा कर्मियों को ले कर विपक्ष ने भी काफी बार सरकार से सवाल किए है लेकिन सरकार ने आज तक इन से कोई सहानुभति नहीं दिखाई। जिसके चलते संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त है।