सोमवार से शुरू हो सकेंगे उद्योग-धंधे
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कोरोना जैसी विश्व महामारी में अपने जिले ने एकजुटता दिखाते हुए जो लॉक डाउन एवं सरकारी एडवायजरी का पालन किया है, उसी की बदौलत आज जिला ऑरेंज जॉन में आ गया है, जो जिलेवासियों के लिए सुखद पल है। जिला कलक्टर ने जिले में रह रहे श्रमिकों से अपील की है कि वे अब इधर-उधर नहीं जाए, सोमवार से उद्योग धंघे जिले में प्रारम्भ करवाए जा रहे है, जिससे श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा और उनको आर्थिक संबल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातर रिव्यू बैठकें कर रहा है और जल्द ही समीक्षा कर और भी गतिविधियों को सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा, जिससे हर व्यक्ति को पुनः उसका काम मिल सकेगा। उन्होंने संचालकों से भी कहा है कि वे अपने श्रमिकों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हे वापस काम में रखें और अपने कार्य को सुचारू रूप से प्रारम्भ करें।
जिले में संचालित उद्योग – जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि जिले में विभिन्न सेक्टरों में उद्योगिक ईकाईयां संचालित होने से जिले में रहने वाले श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण में 84 इकाईयों में 678 श्रमिक, वूडन बेस्ड उद्योग की 22 में 198, आयरन एण्ड स्टील बेस्ड की 19 में 134, इलेक्टि्रक गुड्स की 11 में 96, टाई एण्ड डाई की 55 में 426, पेपर आधारित उद्योग की 10 में 92, कृषि यन्त्र उद्योग की 12 में 109, ग्लेज यार्न एण्ड कपडा आधारित उद्योग की 7 में 48, सीमेंट एवं सीमेन्ट आटीकल्स की 39 में 640, खाद एवं बीज आधारित उद्योग की 4 में 15, केमिकल सोप एण्ड डिटर्जेन्ट की 19 में 155, जेम्स एण्ड ज्वैलरी की 20 में 78, चमडा आधारित उद्योग की 42 में 165, ग्रेनाईट, मार्बल, स्टोन ग्रिट एण्ड डस्ट उद्योग की 56 में 525, प्लास्टिक एवं रबड आधारित उद्योग की 14 में 83, सेण्ड ब्रिक्स की 117 में 1545, कॉटन जीनिंग उद्योग की 12 इकाईयों में 156 श्रमिक कार्य करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि द्वितीय लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को छूट प्रदान की गई थी इस दौरान 203 उद्योग प्रारम्भ भी हो चुके है, जिनमें 1668 मजदूर कार्यरत है।
रीको में प्रारम्भ होगा इंण्डस्ट्रीज कार्य – जिला कलक्टर ने बताया कि लॉक डाउन के तीसरे चरण के दौरान मिली छूट में जिले के इण्डस्टियल एरिया झुंझुनू ऑटोमोबाईल, चिडावा, पिलानी, सिंघाना एरिया में निरंतता में छूट देते हुए 4 मई से इन जगहों पर 120 ईकाईयां प्रारम्भ कर दी जाएंगी, वर्तमान में 40 ईकाईया प्रारम्भ है। इन विभिन्न जगहों पर कुल 160 इकाईयां संचालित होने के बाद जिले में 1600 श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा।