15370 रूपये जब्त
झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा व वृत्ताधिकारी मोहम्मद अयूब के निर्देशन में संबंधित थाना क्षेत्र में लॉक डाउन की पालना करवाने के मध्य नजर थानाधिकारी किरण सिंह मय जाब्ते के गस्त पर थे। गश्त के दौरान डीएसटी टीम के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने मुखबिर के द्वारा मिली हुई सूचना देकर बताया कि ग्राम जसरापुर में सरकारी अस्पताल के पास जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थानाधिकारी किरण सिंह, मय जाब्ता डीएसटी टीम को लेकर सरकारी अस्पताल जसरापुर पहुंचे तो अस्पताल के सामने सार्वजनिक स्थान पर पेड़ की छांव में तीन व्यक्ति तास पतियों पर जुआ खेलते दिखाई दिए जो बावर्दी पुलिस व पुलिस की गाड़ियां देखकर भागने लगे। जिनको जाब्ते की मदद से पकड़कर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम परसाराम उर्फ परसा पुत्र भंवरलाल जाति गुर्जर निवासी पाजी की ढाणी खरकड़ा पुलिस थाना खेतड़ी नगर व दूसरे शख्स ने अपना नाम विक्रम पुत्र कालूराम जाति नायक निवासी वार्ड नंबर 2 जसरापुर तथा तीसरे ने अपना नाम राजेश पुत्र हरी सिंह जाति जाट निवासी शाहपुर थाना सिंघाना होना बताया। इनके पास से ₹15370 जुआ राशि नगद व ताश पत्तियां मिली जिन को मौके से जप्त किया गया। पुलिस ने जुआ अधिनियम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।