बुहाना थाना अंतर्गत गांव जैतपुर में हुए डबल मर्डर का मामला
झुंझुनू, बुहाना थाना अंतर्गत गांव जैतपुर में हुए डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में ही सुलझाने में सफलता हासिल की है। गांव जैतपुर में 9 मई को राजबीर के मकान की छत पर उसका लड़का दीपक कुमार व उसका दोस्त नरेश कुमार नाई दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए मिले थे। जिनकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था। इस प्रकरण में राजबीर निवासी जैतपुर ने थाना बुहाना में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी। इसके उपरांत महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस सेंगथिर के दिशा निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के सुपरविजन में वृताधिकारी बुहाना ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड टीम व एफएसएल टीम को बुलाया गया। घटना का खुलासा करने में डॉग स्क्वायड की विशेष भूमिका रही। जिसने मृतकों की घटनास्थल पर पड़ी लाश को सूंघने के बाद मुलजिमानो का हरियाणा की तरफ जाने का रास्ता दर्शाया जिससे अनुसंधान में काफी महत्वपूर्ण सुराग मिला। इस पर थाना अधिकारी बुहाना, थाना अधिकारी पचेरी कला, थाना अधिकारी सिंघाना की पृथक पृथक टीम बनाई जाकर हरियाणा के गांव पथरवा व उसके आसपास दबिश दी गई। सूचना तंत्र को काम में लेने के बाद पुलिस ने अभियुक्त अनिल उर्फ लीला पुत्र छाजूराम जाति जाट निवासी पथरवा थाना सतनाली जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को घटना के बाद से 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के पीछे का मुख्य कारण था मुलजिम अनिल उर्फ लीला पुत्र छाजू राम निवासी पथरवा की पुत्री सुमन की शादी 19 मई 2019 को नरेंद्र पुत्र रोहतास निवासी रामबास इलाका थाना बुहाना के साथ हुई थी उक्त लड़की सुमन को कृष्ण कुमार पुत्र राजबीर निवासी जैतपुर 2 जून को ग्राम रामबास से भगा कर ले गया। उक्त घटना की जानकारी लड़की के पिता मुलजिम अनिल उर्फ लीला को पता चलने पर कृष्ण कुमार पुत्र राजबीर जाट निवासी जैतपुर के घर पर जाकर इसके माता-पिता को कहा कि मेरी लड़की जहां भी है तुम्हारा लड़का ले गया है लड़की को मंगवा दो वरना अच्छा नहीं होगा। 8 जून को मुलजिम अनिल उर्फ लीला की लड़की वापस नहीं आने के कारण रात्रि 2:00 से 2:30 बजे अपने घर से उठकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुल्हाड़ी लेकर ग्राम जेतपुर आया मोटरसाइकिल थोड़ी दूर पर खड़ी करकृष्ण कुमार पुत्र राजबीर के खेत में बने मकान पर गया। घर के अंदर तलाश किया कोई नहीं मिला मकान की छत पर जाकर देखा तो कृष्ण कुमार का छोटा भाई दीपक कुमार व उसका दोस्त नरेश कुमार दोनों सो रहे थे। सोए हुए को देखकर मुलजिम अनिल उर्फ लीला द्वारा दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर अपने घर चला गया। जहां से पुलिस की गिरफ्तारी के भय से वह गायब हो गया।