प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने पत्रकारों से कहा
झुंझुनू, कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने पत्रकारों से कहा कि राजस्थान की सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बन चुका है। सरकार ने लोगों को आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट प्रदान की है मगर लोगों को अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता हे। उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक रखने के उद्देश्य से प्रदेश एवं जिलेभर में विशेष जन जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 51 हजार प्रवासी अन्य जगहों से आए है, जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों का आकडा बहुत अधिक हो गया है, परन्तु जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की सतर्कता से उन्हें स्वस्थ्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले कोरोना की जांच की सुविधा नहीं थी, परन्तु अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 40 हजार सैम्पलिंग प्रतिदिन करने की सुविधा बना दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसके लिए 100 करोड रूपये की योजना बनाई गई है, जिसका लाभ संभवता जुलाई माह से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। सरकार ने अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्यों में भिजवाने तथा अपने राज्य के लोगों को प्रदेश में लाने के सराहनीय कार्य किये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के संबंध में जारी केन्द्र सरकार की सभी गाईड लाईन पालना कर रही है और आगे भी करती रहेगी। प्रेस वार्ता में सांसद नरेन्द्र कुमार, प्रभारी सचिव समित शर्मा, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, झुंझुनू एसडीएम सुरेन्द्र यादव, नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।