जिला कलक्टर संदेश नायक ने बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि वर्तमान में सरकार की अधिकतर योजनाएं कहीं न कहीं बैंक से संबंधित होती हैं, इसलिए बैंकर्स कस्टमर फ्रेंडली बनें और लोगों को सरकार की योजनाओं की समुचित जानकारी देते हुए उनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाएं। जिला कलक्टर आज बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा एव समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के बारे में भी किसानों को जागरुकर करें और बैंक में आए किसानों को इसके बारे में समुचित ढंग से कन्वींस करें। योजना को स्वैच्छिक किए जाने के बाद बैंकर्स की जिम्मेदारी अधिक बढ जाती है कि वे किसानों को इसके बारे में समुचित ढंग से बताएं। अग्रणी जिला प्रबन्धक सी.के.सेतिया ने बैठक में आए हुए विभिन्न विभाग अध्यक्ष एव सभी बैंक के जिला समन्वयक का स्वागत किया। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष की वार्षिक साख योजना की उपलब्धि की समीक्षा की गयी एवं वार्षिक लक्ष्य 5200 करोड़ की शत-प्रतिशत उपलब्धि पर सभी बैंकर्स का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष की वार्षिक साख योजना के लक्ष्यों का बैंक वार व खंड स्तर पर आवंटन किया गया। कोविड-19 के इस दौर में किसानो को विभिन्न ऋण योजना के माध्यम से यथा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत अधिकतम केसीसी ऋण वितरण, कामधेनु डेयरी योजना के माध्यम से अधिकतम ऋण उपलब्ध कराने हेतु विशिष्ट कार्य योजना बना कर अधिकतम ऋण वितरण कर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया गया। बैठक में एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, नाबार्ड डीडीएम राजेश मीना, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीआईसी जीएम योगेश शर्मा, बीआरकेजीबी क्षेत्रीय प्रमुख जी.एल.मीणा आदि उपस्थित रहे।