ताजा खबरशिक्षाशेष प्रदेश

विधार्थियो के TC लेने व ग्रामीणों के आक्रोश से विभाग सतर्क, जांच शुरू

उपखण्ड के गाव छानी बड़ी में

भादरा (सत्यनारायण भाकर)उपखण्ड के गाव छानी बड़ी में कुछ समय से प्रधानाचर्या हिना पटेल को लेकर काफी आक्रोश है कुछ समय पहले 84 विधार्थियो ने अपनी शामूहिक TC लेने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसके चलते विभाग ने जांच टीम गुरुवार को विधायल में भेजी जिसमे रावस्तर CBEO वीरसिंह जांच हेतु आए ग्रामीणों छात्र छात्राओं ने इकठा हो अपनी समस्याए सुनाई इनकी सिर्फ एक मांग है कि प्रधानाचार्य के आने के बाद विधालय पूर्ण तरिके से अनुसासन हीन हो गया है उनकी सिर्फ प्रधानचार्य के तबादले की मांग है। छात्रों ने आरोप लगाया कि हिना पटेल विधालय समय से पहले ही चली जाती है व अपनी मन मर्जी चलाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधालय के बिजली बिलों का भुगतान समय पर नही किया जाता है। जिसकी पेनल्टी विधालय को लगती है,अक्षय पेटिका खोलने की प्रक्रिया पारदर्शी नही है,विधालय की कृषि भूमि ठेके पर देने की प्रक्रिया 3-4 महीने देरी से की गई। जिससे राजकोष में नुकशान हुआ ,अपने मुख्यालय पर ना रहकर 25 किलोमीटर दूर रहती है। ग्रामीणों व छात्रों ने कहा है कि यदि 1 जुलाई तक उनकी समस्या का कोई समाधान नही होता है तो तालाबंदी व आमरण अनशन किया जाएगा। मोहनलाल, दिनेश, रामकुमार, महावीर, अंजनी, ललित, जगदीश, बलबीर, दीपक, प्रभुराम, नरेंद्र, बाबूलाल, जयवीर, विनोद, मोनू, सुल्तान, कृष्ण, भूपेंद्र, सरदाराराम, राजेन्द्र, लालचंद, रोहताश, मदनलाल, आनंद, सुभाष, नरेश, कुलदीप, राजेन्द्र, छोटूराम, बलबीर व अनेक ग्रामीण मौजूद थे। उधर जांच अधिकारी वीरसिंह का कहना है कि हमने सभी ग्रामीणों व बच्चों की समस्याए लिख ली है व जल्द हम इसे विभाग को सौंप देंगे।

Related Articles

Back to top button