पुष्प वर्षा के साथ हुआ जोरदार स्वागत
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के चंवरा कस्बे के शहीद रामसिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंवरा में व्याख्याता के पद पर रहते हुए सुरेश कुमार भार्गव के सेवानिवृत्त कार्यक्रम पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व गणमान्य नागरिकों ने फूल – मालाओं से इनका जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व विधिवत रूप से मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रजवलित कर कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बड़सरा, मुख्य अतिथि स्वयं भार्गव रहे। मारवाड़ी परम्परा के अनुसार प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बड़सरा व समस्त विद्यालय परिवार की ओर से साफा व शाल ओढ़ाकर फूल – मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। व्याख्याता दीपक कुमार मीणा ने बताया कि इन्होंने अपने राजकीय सेवाकाल के लगभग 36 वर्षों में से 24 वर्ष का अमूल्य योगदान चंवरा विद्यालय को दिया है। इन्होंने शिक्षण कार्य के साथ साथ विद्यालय प्रांगण में भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय में भौतिक विकास करवाया तथा वृक्षारोपण जैसे सराहनीय कार्य किए है, इनके विद्यालय के प्रति प्रेम भाव व उल्लेखनीय कार्यों को देखकर ग्रामीणों व शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है, साहित्य के क्षेत्र में भी इन्होंने सामाजिक मुद्दों जैसे भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा, जल सरंक्षण,व वर्तमान में कोरोना महामारी ( covid-19 ) पर भी अपनी रचनाएं कविताओं के रूप में प्रस्तुत कर समाज को जागरूक करने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस कार्यक्रम में covid-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए पूर्व सैनिक व कोरोना योद्धा सुरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस की पालना की गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ, साथीगण व गणमान्य नागरिकों में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हमीर सिंह शेखावत,समाज सेवी हाजी इकरामुद्दीन कुरैशी,मातादीन सिंह,राजवीर खटाना,जगदीश प्रसाद महरानियां,जितेन्द्र गोठवाल,पुरूषोतम सोनी, रूड़ाराम कुमावत,दलीप पारीक,मोहम्मद सदीक,प्रकाश शर्मा,ताराचंद कुमावत,जगमोहन शर्मा,जितेन्द्र पारीक,महबूब कुरैशी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।