वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम में
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की वरिष्ठ उपाद्याय परीक्षा परिणाम में चिराना ग्राम की सोनू सैनी पुत्री सुरेश सैनी ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम स्थान पाया है और राज्य में 5वा स्थान प्राप्त करने का समाचार है। मजे की बात ये है की इस बार सभी विद्यार्थी उतीर्ण हुए है। कुल 23 विद्यार्थियों में से 16 प्रथम श्रेणी से तो 7 सेकंड डिवीजन से पास हुए जानकारी देते हुए संस्था प्रधान शिंभू दयाल शर्मा ने बताया कि इस बार सुप्रीम फाउंडेशन जसवंत गढ़ की और से भरपूर सहयोग रहा जिसके कारण रिक्त चल रहे पदो पर अपनी ओर से टीचर लगा कर अभाव को दूर किया जिसकी बदौलत ही शानदार रिजल्ट आया है। इसी रिजल्ट में यहां की अंजू कुमारी सैनी ने भी जिला मैरिट में 83.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही है। शानदार रिजल्ट रहने पर दिन भर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा सोनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता – पिता व अपनी बहिन ऋतु को दिया है। एक सवाल के जवाब में सोनू ने अध्यापक बनकर सेवा करने बात कही।