शिक्षा नगरी पिलानी में
पिलानी, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में शिक्षा नगरी पिलानी में हजारीलाल सुनियां की अध्यक्षता में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों के अलावा अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में 9 अगस्त 2020 को होने वाले राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश लखनऊ से अनुजा मिश्रा, दिल्ली से अंशु पाल “अमृता”, गोवा से विकास कुमार, बिहार से गुड़िया कुमारी आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन भाग लिया। आदर्श समाज समिति इंडिया की विशिष्ट सदस्य अनुजा मिश्रा ने राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों को “आदर्श साहित्य सम्मान” देने का प्रस्ताव रखा। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने चर्चा के बाद अनुजा मिश्रा के प्रस्ताव को पारित करते हुए समिति द्वारा सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों को “आदर्श साहित्य सम्मान” से नवाजे जाने का निर्णय लिया।
राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में शामिल करने वाले कवि, लेखक, कवयित्री, बुद्धिजीवी, पत्रकार व साहित्यकारों की फाइनल लिस्ट दो अगस्त की मीटिंग में तय की जायेगी। आज की बैठक में दिल्ली से गोपाल शर्मा व उमेद सिंह, जयपुर से विजय आनंद गुप्ता, हरियाणा हिसार से अजीत कुमार व अमित कुमार, हैदराबाद से रवि प्रकाश वरकुर, पिलानी राजस्थान से संदीप महरिया, अरविंद व प्रकाश पारीक, छत्तीसगढ़ से विष्णु प्रसाद शर्मा व कुंदनलाल कठोलिया, कर्नाटक से कृष्ण आर येलिंगर को आदर्श समाज समिति इंडिया का सदस्य बनाया गया है। बैठक में एडवोकेट सुरेंद्र सिंह पूनियां, धर्मपाल गांधी, महेंद्र सिंह सिहाग, राजेंद्र कुमार, एडवोकेट संदीप कुमार महरिया, अरविंद, रेणु बांगड़वा, सोनू शर्मा, एडवोकेट जयंत, उमेद सिंह, रवि कुमार, एडवोकेट विजय गुरावा, एडवोकेट ग़ज़ल, राज कपूर आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।