जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन मैदान में
चूरू, जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे समस्त एहतियात के साथ आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे सवेरे 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलक्टर सवेरे 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा तथा वे मार्चपास्ट का निरीक्षण कर सलामी लेंगे। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा। मुख्य समारोह से जिला कलक्टर डॉ गावंडे, एसपी परिस देशमुख सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रातः 8.50 बजे शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी।
-आपत्तिजनक वस्तुएं न लाएं
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान पुलिस लाइन स्थित समारोह स्थल पर आपत्तिजनक सामग्री नहीं लाएं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से समारोह स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाकर एंटी सबोटाज चैकिंग की जाएगी। समारोह स्थल पर आने वाले व्यक्ति अपने साथ आपत्तिजनक वस्तु जैसे लाठी, हथियार, चाकू, बॉल, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि नहीं लेकर आएंगे। समारोह स्थल पर भी एचएचएमडी से जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस जांच में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस की ओर से यह सारी प्रक्रिया आपकी सुरक्षा के लिए की जा रही है। साथ ही यह भी निवेदन किया गया है कि समारोह स्थल या आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01562 252023 पर बताएं अथवा निःशुल्क 112 नंबर पर भी जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दी जा सकती है।