बड़ा गांव में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न
झुंझुनू, कस्बा बड़ागांव में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी के सौजन्य से दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई । बैराना जोहड़ स्थित खेल मैदान में आयोजित इस स्पर्धा में कुल 7 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच सोमवार देर शाम खेला गया । जिसमें बड़ागांव स्पोर्ट्स क्लब ने रोमांचक मैच में गोमती देवी कॉलेज ए को परास्त कर दिया । रामजी लाल कटारिया ने बताया कि पूर्व तहसीलदार सैनी के द्वारा विजेता टीम के कप्तान आनंद सिंह शेखावत को 1100रु व ट्रॉफी ,उपविजेता कप्तान मानवेंद्र को 500रु व ट्रॉफी के साथ ही मैन ऑफ द मैच मोहित व बेस्ट डिफेंस कर्ता योगेश को भी नकद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । मैच के अंपायर विश्व रिकॉर्ड धारी सूबेदार मेजर आजाद सिंह शेखावत वह रमेश फौजी थे । अपने संबोधन में तहसीलदार सैनी ने कहा कि युवाओं को बढ़-चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए । खेलों से शारीरिक विकास भी होता है वह राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों का आरक्षण होने से नौकरी के अवसर ज्यादा उपलब्ध होते हैं । आगामी सेना भर्ती को देखते हुए अच्छी तैयारी करनी चाहिए । विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सरपंच राजेंद्र सैनी , डॉक्टर ओपी सैनी , किशोरी लाल कुमावत , व पूर्व प्रधानाचार्य मूलचंद गुर्जर ने भी संबोधित किया इस अवसर पर बाबूलाल राजोरिया , ताराचंद महावर , शीशराम नाड,जीएसएस अध्यक्ष नारायण सैनी , हवलदार गोविंद बालाण,सुरेंद्र सैनी , गुटाराम सैनी ,उमेद सिंह , सूबेदार रामलाल सैनी , मनीष , राजेश , पिंटू , लोकेश , आनंद , किशोर , पवन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।