चिकित्साताजा खबरसीकर

देश को कोरोना मुक्त करने में लगे दांता के 30 कर्मवीर योद्धा

दांता के जीवनदाता कोरोना को मात देकर ही लोटेगें घर

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] वैश्विक कोरोना महामारी को जड से खत्म करने के लिए दांता कस्बे के तीस स्वास्थ्यकर्मी सीकर जिले व प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी  कोरोना मुक्त भारत करने के लिए दिन रात सेवा करते हुए अपना कर्तव्य निभा रहे है । कोरोना महामारी के चलते व समय नहीं मिलने के कारणवंश जीवनदाताओं ने विस्तार से अपनी बात नही बताई फिर भी कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की में  राज कुमार प्रजापत सवाई मानसिंह अस्पताल में द्वितीय ग्रैड नर्स पर कार्यरत  हूं ।अभी देश में कोरोना महामारी के चलते आपातकाल  के हालात चल रहे हैं इसके चलते में कोरोना महामारी में सेवा दे रहा हूँ, इसमें ड्यूटी करते हुए डर तो लगता हैं लेकिन देश के प्रति कर्तव्य निभाना पहले है इसमें समस्या यह है कि ड्यूटी पर किट मास्क पहन कर काम करना बहुत मुश्किल रहता है और ड्यूटी से घर लौटने पर परिवार से खुद को आइसोलेट करना जरूरी होता है जो काफी मुश्किल भरा रहता है लेक़िन मुझे खुशी हैं कि में आज देश और समाज के लिये अपनी सेवायें दे रहा हूं । मै जनता से यही कहना चाहता हूं की घर पर रहे और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें ख़ुद को और परिवार को व अपने देश को कोरोना वायरस से बचाये । ओर भी ऐसे अनेक स्वास्थ्यकर्मी है जो दो महिनों से घर नहीं आये जहां पर है वहां अपनी जी जान लगाकर लोगों की सेवा कर रहे है । राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डाक्टर राधेश्याम जांगिड़ दिन रात सेवा देते हुए जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री भी वितरित कराई ।डां .जांगिड़ ने बताया की दांता अस्पताल का सम्पूर्ण  36 लोगों का स्टाफ व डाक्टर आर.के जांगिड़ ,डाक्टर योगेश बारेठ  व सीनियर नर्स स्टाफ में सुर्यप्रकाश  व कानाराम मुवाल दांता आदि सदस्य अस्पताल के अलावा बहार घरों में भी जाकर लोगों की जांच कर रहे है उन्होंने बताया की हम सब मिलकर इस महामारी को जड से खत्म कर देगे । इन के अलावा सुरेश पारीक खाचरियावास व सुभाष शर्मा रुपगढ़ में  सेवाएं प्रदान कर रहे है । दांता के  योगेश बटवाल, नर्सिंग ऑफिसर, दिल्ली ऐम्स हॉस्पिटल में ।मोहम्मद आरिफ कोरोना डिपार्टमेंट, सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर। मयूर सैनी नर्सिंग ऑफिसर, श्री सुंदरलाल हॉस्पिटल, बी  एच् यू, वाराणसी, कोरोना आई सी यू में व अंकित पारीक, मेल नर्स सेकंड ग्रेड, सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में  ।डां .अभिनव जांगिड़, एम बी बी एस, पी एच् सी कुँवाथल, देवगढ़ राजसमंद में। जितेंद्र कुमार शर्मा,  नर्सिंग ऑफिसर, राठी हॉस्पिटल सीकर में। आशिक अली अब्बासी, नर्सिंग स्टाफ, दिव्य ज्योति नेत्र चिकित्सालय, सीकर में।सुरेंद्र सिंह भटेसर, नर्सिंग स्टाफ, राजलिया में ।विष्णु शर्मा, कोरोना रिपोर्टिंग सुपरवाइजर, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दांतारामगढ़ में।गजानंद सामरिया, कोरोना रिपोर्टिंग सुपरवाइजर, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दांता रामगढ़ में। सुमन जाट, कोरोना स्क्रीनिंग, उपस्वास्थ्य केंद्र, गोरिया में। विनोद नोगिया, विलिंग्डन हॉस्पिटल दिल्ली, कोरोना स्क्रीनिंग सेंटर । रमेश चंद रेगर, सफदरगंज हॉस्पिटल, दिल्ली । अजय खांडेकर, लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल, दिल्ली। कैलाश मुंडोतिया, बी एल के हॉस्पिटल, दिल्ली । भवानी शंकर, नर्सिंग सुप्रिडेंट, रेल्वे डिविज़नल हॉस्पिटल, बीकानेर ।चंद्रकला शर्मा, नर्सिंग स्टाफ सेकंड ग्रेड, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दांता ।अशोक खांडेकर, नर्सिंग ऑफिसर, राजकीय श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज सीकर ।अवधेश शर्मा, एम आई सी यू इंचार्ज, मेट्रो मास अस्पताल, जयपुर ।शशिकांत शर्मा, सीनियर एम आई सी यू नर्सिंग स्टाफ, निओ क्लीनिक जयपुर ।सुरेश बरवड़, नर्सिंग स्टाफ, ग्लोबल हार्ट एंड जबेराल हॉस्पिटल, जयपुर । रूपा कंवर, लैब टेक्नीशियन, राजकीय श्री कल्याण हॉस्पिटल, सीकर । जीवन राम, रेडियोग्राफर, राजकीय श्री कल्याण हॉस्पिटल, सीकर । ताराचंद रेगर, सीनियर रेडियोग्राफर, राजकीय जनाना हॉस्पिटल, चांदपोल, जयपुर । संतोष, नर्सिंग स्टाफ सेकंड ग्रेड, डेंटल कॉलेज शास्त्री नगर, जयपुर । महेंद्र कुमार खेतान भुदल में लेखाकार के पद पर कार्यरत है । नरेन्द्र कुमावत जयपुर में व रामगढ़ के चन्द्र प्रकार शर्मा दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल में नर्स स्टाफ के पद पर रहते हुए दिन रात सेवा दे रहा है ।कोरोना योद्धा प्रभु दयाल भेड़ा पुत्र श्री हनुमान प्रसाद भेड़ा  निवासी भेड़ा की ढाणी खाचरियावास के वर्तमान में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर जयप्रकाश लोकनायक अस्पताल नई दिल्ली में कोरोना  वार्ड में पिछले 1 महीने से अपने परिवार को छोड़कर कोरोना वार्ड मैं 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं । गणगौरी राजकीय अस्पताल  जो चारदीवारी में स्थित है और अभी पूरे देश के एपिक सेंटर रामगंज के पास है ।वैश्विक महामारी  में ललिता चौधरी कोरोना वारियर्स बनकर कोरोना के खिलाफ जंग लडकर मानवता की सेवा करते हूये  क्षेत्र को गौरवान्वित कर रही है।इस सबके अलावा भी दांता व दांतारामगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मि देशभर में अलग अलग जगह अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए कोरोना मुक्त भारत करके ही घर पर लोटेगें हम सब इन सभी जीवनदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

Related Articles

Back to top button