प्रशासन ने 3 दिन का लगाया कर्फ्यू
सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी ] कस्बे में एक ही परिवार के 14 कांटेक्ट पर्सन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघाना कस्बे में 3 दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। कलेक्टर उमरदीन खान ने पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघाना कस्बे के बाजार, सब्जी मंडी व पॉजिटिव परिवार के इलाकों का दौरा करने के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 दिन बाजार बंद करके व्यापारी व गाड़ी चालक सहित जो भी सुपर स्पीडर है उनकी कोरोना के सैंपल लेकर जांच करवाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा लोगों की जान बचाने के लिए 3 दिन बंद करके सभी के सैंपल करवाए जाएं तथा कस्बे के नागरिकों से अपील भी की सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करें, जिससे हम जीवन से सुरक्षित रहे। चिकित्सा प्रभारी रामकला यादव ने कलेक्टर को बताया कि अभी तक कस्बे के करीब 900 व्यापारियों के सैंपल करवाए जा चुके हैं। कलेक्टर ने चिकित्सा प्रभारी को अगले 2 दिन में 500 व्यापारियों के सैंपल करवाने के आदेश दिए। वही सिंह आने में अब तक 23 कोरोनावायरस पॉजिटिव निकल चुके हैं। कलेक्टर के दौरे के साथ एसडीएम जित्तू कुलहरी, नायब तहसीलदार रूप चंद मीणा, डीएसपी ज्ञान सिंह, थाना अधिकारी प्रमोद चौधरी, बुहाना बीसीएमओ भगवान सिंह सोमरा, चिकित्सा प्रभारी रामकला यादव, सरपंच विजय पांडे व चिकित्सा विभाग की पूरी टीम साथ में रही।