शराब के साथ वीडियो वायरल होने के बाद
सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने जयपुर के लिए किया एपीओ
झुंझुनूं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाखल के नर्सिंग स्टाफ रणवीर धायल का कथित शराब पीकर गाड़ी के साथ वीडियो वायरल होने पर सीएमएचओ ने तुरंत एक्शन लेते हुए जयपुर के लिए एपीओ कर दिया है। सीएमएचओ डॉ छोटलाल गुर्जर ने बताया कि मेल नर्स रणवीर का कथित रूप से एक वीडियो वायरल हुआ जो उसकी राजकीय सेवा में लापरवाही और अनुशासन हीनता को दर्शाता है इस सम्बंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए रणवीर को निदेशालय स्वास्थ्य जयपुर के लिए एपीओ कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने इस प्रकरण की जांच खेतड़ी और नवलगढ़ बीसीएमओ को संयुक्त रूप से सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। डॉ गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में किसी भी कार्मिक की इस तरह की अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नही किया जा सकता।