लायन्स क्लब झुन्झुनूं द्वारा
झुंझुनू, लायन्स क्लब झुन्झुनूं द्वारा स्व. सेठ श्री परमेश्वरलाल जी खेतान की पूण्य स्मृति में उनके सुपुत्र श्री एस.पी.खेतान एण्ड ब्रदर्स के सहयोग से नि:शुल्क मधुमेह चिकित्सा शिविर कोरोना सक्रंमण से बचाव के मध्येनजर सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिसेटेंसिग के साथ आज रविवार प्रात: 9 बजे से पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में लगाया गया। शिविर सयोंजक अमरनाथ जांगिड ने बताया कि शिविर में 75 मरीजों की जाँच करके लॉयन डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखि गई दवाईयां मरीजों को एक माह की नि:शुल्क प्रदान की गयी। इस शिविर में दानदाता परिवार के नवल किशोर, नरेश, सुनिल एंव मोहित खेतान, क्लब अध्यक्ष मुकेश एस मूण्ड, सचिव डॉ. देवेन्द्र शेखावत, कोषाध्यक्ष शिखरचन्द जैन, सयोंजक अमरनाथ जांगिड एवं सह संयोजक शिवकुमार जांगिड सहित सेवा भावी सदस्यों ने शिविर में सेवा कार्य किया। पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में प्रत्येक रविवार को प्रात: 9 से 11 बजे तक डॉ.एन.एस.नरुका अपनी सेवाएं प्रदान करते है। जिसमें आये हुए 37 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया जाकर डॉ.एन.एस.नरुका द्वारा लिखी गई उपलब्ध दवाई रोगियों को सात दिवस की नि:शुल्क दी गयी। क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा ने बताया कि उक्त नि:शुल्क दवाईयों का वितरण विभिन्न दानदाताओ के सहयोग से किया जाता है।