चुरूताजा खबर

स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं युवा

घाँघू में सरपंच विमला देवी और सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने किया ‘फैशन वर्ल्ड’ का शुभारंभ

चूरू, निकटवर्ती गांव घाँघू के सिहाग मार्केट में सोमवार को रेडीमेड क्लॉथ स्टोर ‘फैशन वर्ल्ड’ का शुभारंभ हुआ। सरपंच विमला देवी और सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सरपंच विमला देवी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में कदम आगे बढाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जो प्रतिष्ठान बेहतर सेवाएं देगा, वह निस्संदेह आगे बढ़ेगा और सफल होगा। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि व्यवसाय में दीर्घकालिक सोच रखकर उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखने वाले लोग सफल होते हैं। उन्होंने प्रोपराइटर दिनेश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे लोगों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त सेवायें उपलब्ध करवाएं। सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय ने कहा कि परिधान का व्यवसाय पुराना है लेकिन ट्रेंड रोज बदलते हैं। बदलते ट्रेंड के साथ चलते हुए काम करने वाले लोग हमेशा बदल दिये जाते हैं। मुरारीलाल दर्जी एवं संजय दर्जी ने आभार जताया।

इस दौरान पूर्व एथलीट हरफूल सिंह, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, पंडित रामेश्वर लाल शर्मा, सुखलाल सिहाग, मो. रफीक कुरैशी, नानूराम बाटू, इशाक अली, बीरबल नोखवाल, वीरेंद्र सैनी, पवन सैनी, वासुदेव सिहाग, विजेंद्र सिहाग, देवकरण सिहाग, देवकरण जांगिड़, नेमीचन्द जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड, साँवर मल वर्मा, संजय दर्जी, केशर देव प्रजापत, पूर्णाराम ढाका, जगदीश दर्जी, राधेश्याम दर्जी, श्याम सुंदर बाटू , नवरत्न दर्जी, रजनीश दर्जी, विशाल, रूपेश, ताराचन्द प्रजापत, जावेद कुरेशी, दुलाराम ढाका, प्रकाश सेवदा, ओंकारमल सिहाग, शफी मोहम्मद गांधी, श्यामलाल प्रजापत, ताराचंद प्रजापत, बजरंग लाल कपूरिया, सुरेंद्र फगेडिया, मनीष सैनी, सुरेश दर्जी, बाबूलाल दर्जी, सांवरमल रेवाड, सांवरमल दर्जी, राकेश नाई आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button