चूरू शहर व देहात कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
चूरू, [दीपक सैनी ] चूरू शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया की अध्यक्षता में चूरू शहर व देहात कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 12 दिसम्बर को जयपुर में होने वाली मंहगाई हटाओं रैली के संदर्भ में कार्यकर्ताओं से जयपुर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंनें कहा कि 12 दिसम्बर को चूरू से बसों एवं गाडियों से कार्यकर्ताओ को चूरू शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेठी कार्यालय के आगे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस अवसर पर मण्डेलिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पुरे भारत में सदस्यता अभियान चल रहा है। सभी पधारे हुए कांग्रेसजन सदस्यता अभियान की डायरिया साथ लेकर जायें और उनको भरकर चूरू शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में जमा करवायें। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि आम आदमी केन्द्र की भजपा सरकार से त्रस्त है, चाहे राशन का मामला, पेट्रोल-डीजल तथा गैस, खाद्य सामग्री का मामला हो। आम आदमी मंहगाई की मार से पीड़ित है। अतः अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र बुडानिया, जिला परिषद सदस्य कमला पुनियां, आदूराम न्यौल, प्रो. डी.के. कस्वां, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल मेघवाल, बीसुका के पूर्व उपाध्यक्ष आशाराम सैनी, डॉ. प्यारेलाल दानोदिया, एडवोकेट सुनिल मेघवाल, राणासर सरपंच मजीद खां, विधाधर मेघवाल, सुखाराम घिंटाला, नारायण बालाण आदि ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर किशनाराम बाबल, श्योचन्द प्रजापत, भरतसिंह चलकोई, संजय भाटी, बालीबाई, दिनेश स्वामी, भंवरसिंह झारिया, पूर्व सरपंच कासम खां, डूंगरसिह उंटवालिया, हरिसिंह राठौड, महावीर आसलखेडी, विजयदास स्वामी, सुरेन्द्र ढण्ढ, सबीर खां, अनीस खान, सलीम चौहान, ओमप्रकाश बाकोलिया, प्रहलाद भाकर, नानकराम डूडी, प्रमेश्वर ढाका, जयचंद घंटेल, किशोर धान्धू, दीपक सिहाग, भंवरलाल छाजूसर, सत्यनारायण बाकोलिया, लालचंद सैनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लिलाधर चुलेट ने किया।