गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के दावे पर सीकर जिला चिकित्सालय उतरा खरा
सीकर,श्री कल्याण चिकित्सालय में चिकित्सालय परिवार करुणा, समर्पण और नवा चार के साथ पीड़ित मानवता की सेवा करने का पालन करने के लक्ष्य को लेकर चला और आज राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण के साथ अपने आयाम को पा गया है, गुणवत्ता निरंतर जारी रहने वाली प्रक्रिया है। स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने वाली रोगी केंद्रित, व्यवहार्य, समर्थित सेवाओं के दायित्व की दूरदर्शी सोच के साथ अनवरत जारी रखने को प्रेरित चिकित्सालय परिवार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण से अति उत्साहित है तथा विश्वास, सुरक्षा, जवाबदेही, विविधता, ईमानदारी, व्यवहार्यता के मूल्यों को सजीव रखने के लिए कृत संकल्पित है ।श्री कल्याण चिकित्सालय राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह चिकित्सालय के बाद सर्वाधिक रोगियों को सेवा देने वाला चिकित्सालय है जहां झुंझुनूं, चुरू, नागौर तथा निकटवर्ती सभी जिलों से रोगी स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु आते हैं । 78 वर्षों के इतिहास के साथ चिकित्सालय परिवार रोगियों को सर्वोत्तम उपलब्ध उपचार प्रदान करता है तथा उपचार के दौरान उनकी संतुष्टि जांच कर सुधार करने के नवाचार, नैतिक चिकित्सा पद्धति, आंतरिक समन्वय और समर्पण के लिए सदैव तत्पर रहता है ।
भारत सरकार द्वारा चिकित्सालय तथा स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु संचालित एवं राज्य सरकार द्वारा पोषित कार्यक्रम कायाकल्प एवं गुणवत्ता आश्वासन को श्री कल्याण चिकित्सालय परिवार ने 2016 में अंगीकृत किया जिसमें सर्वप्रथम कायाकल्प कार्यक्रम के तहत व्यवस्थाओं में अनुकूल परिवर्तन करते हुए गुणवत्ता पूर्ण स्तरीय चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया, स्वच्छता एवं सेवाओं में गुणवत्ता प्रदान किए जाने के परिणाम स्वरूप चिकित्सालय ने कायाकल्प कार्यक्रम 2020-2021 में राजस्थान भर में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए50 लाख रुपए की चिकित्सालय उन्नयन प्रोत्साहन राशि की प्राप्ति के साथ इसे साबित भी किया ।