चुरूताजा खबर

कृषि मंडी में फसल बेचने पर मिलेगा कृषकों को उपहार कूपन

कृषि विपणन निदेशालय की ओर से

चूरू, कृषि विपणन निदेशालय की ओर से राज्य के किसानों के लिए कृषक उपहार योजना 2020-21 लागू की गई है। योजना में कृषि उपज मंडियों में अपनी कृषि उपज बेचने वाले किसानों को निःशुल्क ई उपहार कूपन प्रदान किए जाएंगे।सुजानगढ़ कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सलीम मोहम्मद ने बताया कि मंडी स्तर पर प्रत्येक छह माह में गेट पास की विक्रय पर्चियों पर तथा ई-नाम भुगतान की पर्चियों पर अलग-अलग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार का प्रदान किया जाएगा। खंड स्तर पर प्रत्येक छह माह में प्रथम पुरस्कार 50 हजार का, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार का तथा तृतीय पुरस्कार 20 हजार का प्रदान किया जाएगा।

राज्य स्तर पर वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार 2.50 लाख रुपए का, द्वितीय पुरस्कार 1.50 लाख रुपए का तथा तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपए का प्रदान किया जाएगा। योजना की अवधि एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान मंडियों में ई पोर्टल पर कृषि उपज के गेट-पास, विक्रय पर्ची, जिसका मूल्य 10 हजार रुपए या इससे अधिक होने पर विक्रय पर्ची-ई भुगतान पर ई कूपन मंडी समिति के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button