जय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में
खेतड़ी, (विजेन्द्र शर्मा) कस्बे की जय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी की एनएसएस यूनिट के सात दिवसीय विशेष शिविर में चतुर्थ दिवस लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के योग शिक्षक मुकेश कुमार ने स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं को योग का अभ्यास करवाया । कार्यक्रम मैं प्रधानाचार्य जले सिंह ने बच्चों को एनएसएस की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी सुनील कुमार के सहयोग से बच्चों को योगाभ्यास करवाया गया तथा उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकार के बहुत कार्य किए जा रहे हैं उसी के तहत बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने हेतु आज यह योग का कार्यक्रम रखा गया है, मैं ट्रस्ट की समस्त टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं । योग शिक्षक मुकेश कुमार ने योग से होने वाले लाभ एवं विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करवाएं जिसमें सभी बच्चों ने काफी रुचि से योग किए । योग में ताड़ासन, वर्जाशन तितली आसन, हसन आसन भुजंगासन, आदि प्रकार के योग अभ्यास करवाए गए।इस मौके पर प्रधानाचार्य जले सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार व्याख्याता, प्रभारी सुनील कुमार ,योग शिक्षक मुकेश कुमार ,अध्यक्ष अजय कुमार सहित बच्चे उपस्थित रहे।