भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा
झुंझुनू , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आज जुम्मे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुआए मांगी। जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट ने जानकारी देते हुए बताया कि मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जानबूझकर की गई चूक की कड़े शब्दों में निंदा की और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की। आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मोहल्ला मुगलान स्थित दरगाह साहै विलायत में मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती के लिए दुआएं खेर मांगी गई इस मौके पर मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल मजीद अब्बासी, मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली, जिला मंत्री हाजी मोहम्मद अयूब, मोर्चे के शहर मंडल अध्यक्ष इमरान खान राठौड़, हाजी अब्दुल रहमान मोम, अब्दुल जब्बार , कासम अली एमपी वाले, अरबाज कुरेशी, खलील सिलावट ने दरगाह में दुआएं खेर में शिरकत की।