जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने शविवार को सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, एमजेएसए, मतदाता सूची का शुद्धीकरण,आपदा प्रबन्धन,डीएम सुनवाई, सतर्कता आदि योजनाओं की विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम ये समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर गुणवत्ता युक्त एवं समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये, किसी भी कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक शख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 1 से 15 जून तक मतदाता सूचियों का शुद्धीकरण करने के लिए संबंधित बीएलओ द्वारा सर्वे डोर टू डोर जाकर किया जा रहा है उन्हें शख्त हिदायत दी गई कि ऑडिट टीम व पार्टियों के प्रतिनिधियों के अनुसार बीएलओ अपने क्षेत्रों में मृत मतदाताओं व पूर्णतया छोडकर चले गये उनका नाम नहीं हटा रहे उन्हें अनिवार्य रूप से हटाना सुनिश्चित करें तथा अपने साथ फार्म 6,7,8 रखें ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का फार्म भरवायें। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कई बार आरहा उसे तत्काल सुधारकर एक ही नाम करें एवं मतदान केंद्र की कमियों को दूर करना भी है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यालय में मासिक कलेण्डर तैयार कर लगाएं ताकि प्रतिदिन करने वाले कार्य समय पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि बकाया पेंशन प्रकरणों का संवेदनशील होकर निस्तारण करें बार-बार कहने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होेंने विकास अधिकारियों के पास बकाया पेंशन आवेदनों की जांच कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये। एडीएम जयप्रकाश ने बताया कि सीकर में 512, खण्डेला में 481 आदि अन्य क्षेत्रों के आकड़े एवं नगरपालिका क्षेत्रों के फतेहपुर, सीकर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर आदि में पुराने बकाया प्रकरणों की सत्यापन करने के पश्चात ही मंगलवार तक स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम सेवक, राजस्व शिविरों के माध्यम से पात्र पेंशन के लिए लोगों में जागरूक करना होगा।