जिला पर्यावरण समिति ,वन विभाग, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, नगर परिषद्, महिला एवं बाल विकास एवं एल एण्ड टी के संयुुक्त तत्वावधान में विष्व पर्यावरण दिवस जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत की अध्यक्षता में शहीद स्मारक पार्क में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
उप वन संरक्षक आर.एन. मीना ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रातः 08 बजे जेपी जानु स्कूल से विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सी.ओ. स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में जेपी जानू स्कूल से रवाना होकर पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के गगनभेदी नारों के साथ एवं बैनर एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेष देने वाली तक्तियों के साथ अस्पताल रोड, बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए शहीद स्मारक पार्क पहुंची। रैली में स्कूली छात्र-छात्राऐं , स्काउट गाइड, प्रषिक्षु नर्सिंगकर्मी एवं स्वयं जिला कलेक्टर, उप वन संरक्षक, एडीएम, सीईओ जिला परिषद सहित जिला स्तरीय अधिकारी रैली के साथ साथ चलकर पहुंचे।
विष्व पर्यावरण दिवस के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि आज का आयोजन सफल रहा है और कहा कि यहां पर उपस्थित सभी प्रबुद्वजन एवं छात्र-छात्राऐं वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पेड लगाऐं और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिये प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग नहीं करें क्योंकि प्लास्टिक का विघटन हजारों वर्षों तक नहीं हो पाता है अतः हमें एसी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिये जो पर्यावरण के लिये लाभदायक हों जिला कलक्टर ने पर्यावरण संरक्षण हेतु आम जन को आगे आने के लिये प्रेरित किया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य कर रहे सभी विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में गत तीन वर्षों में उल्लेखनीय कार्य करने पर वन विभाग की मुक्त-कंठ से प्रशसा की एवं कहा कि पेड हमें देता है सब कुछ, हम भी कुछ देना सीखें साथ ही अहलावत ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जो संदेश दिया गया है, वह सराहनीय कार्य है। नगर परिषद् द्वारा शहर के पांच पार्कों में जो सौन्दर्यकरण किया जा रहा है एवं बारिश के पानी को इकठठा करके बीड़ क्षेत्र के वन क्षेत्र में पेडों के लिये आरक्षित रखने का प्रावधान नगर परिषद कर रही है यह योजना पर्यावरण संरक्षण के लिये मील का पत्थर साबित होगी। समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीएम एमआर बगडीया ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये प्रेरित किया साथ ही कहा कि नहाने के पानी को भी पेडों के लिये उपयोग में ले तथा पाॅलिथीन बैग की जगह कपडें के बैग का इस्तेमाल करे। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने पेडों को प्रकृति का उपहार बताते हुए भविष्य की पीढी के लिये इनके संरक्षण पर जोर दिया तथा कहा कि भारतीय संस्कृति में भी पेडों का विषेष महत्तव है।
उप वन संरक्षक आर.एन. मीना ने बताया कि विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित निबन्ध, भाषण, पोस्टर, क्विज, मुखौटा बनाओ एवं परिण्डा सजाओ प्रतियोगिताओं के 34 विजेताओं को अतिथियों द्वारा मुख्य समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप पक्षियों के संरक्षण हेतु परिण्डे भेंट किये गये। सीओ गाइड सुभिता गिल ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट गाइड के माध्यम से विभिन्न देशभक्ति एवं राजस्थानी गीतों का संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कठपुतली नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देने पर रेंजर गाइड सोनिया को उप वन संरक्षक आर.एन. मीना ने पुरस्कार स्वरूप 1100 रूपये की नकद राशि भेंट की। उप वन संरक्षक आर.एन. मीना ने इस वर्ष वन विभाग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिये अनूठी पहल करते हुए समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को पीपल का पेड भेंट किया एवं कार्यक्रम में प्लास्टिक की बोतलें एवं अन्य प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वन संरक्षक बीएल नेहरा ने बताया कि समारोह में उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेषक विप्लव न्यौला, नगर परिषद् आयुक्त विनयपाल, समाजसेवी एवं भामाषाह शिवकरण जानू, भाजपा नेता विष्वम्भर पूनिया एलएण्डटी कम्पनी के प्रतिनिधि अमित कुमार, जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगीड, सीएमएचओ सुभाष खोलिया, सीओ स्काउट महेशकालावत, एडीईओ अमीलाल मुण्ड, राजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य मनीराम मण्डीवाल, स्काउट मास्टर विकास गुर्जर, स्काउट सचिव रघुवीर सिंह पूनिया, ताराचन्द यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी मामचन्द ढाका, वन विभाग के रतन सिह पुनिया, दिनेश कुमार, विकास शर्मा, सुनिल कुमार, पिंकु कुमार सहित वन विभाग, एलएण्डटी कम्पनी, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, नगर परिषद् एवं स्काउट गाइड के कार्मिक एवं हजारों छात्र छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर झाझड़िया एवं मुलचन्द झाझड़िया ने किया।