संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, कहा-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हो अधिकाधिक परिवारों का पंजीयन
चूरू, जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा है कि अधिकारी सक्रियता, सतर्कता और सकारात्मकता के साथ काम करते हुए सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को गति दें और योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव डॉ पवन शुक्रवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ फ्लैगशिप एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि निरोगी राजस्थान अंतर्गत लगाए गए स्वास्थ्य मित्रों को पहचान पत्र दें और उनका एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखें ताकि वे विभाग की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में अधिक बेहतर भूमिका का निर्वहन कर सकें। इसके साथ-साथ कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवा का भी लाभ लोगों को मिले, यह सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि की समीक्षा की और कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक महत्त्वपूर्ण योजना है, जिससे अधिक से अधिक परिवारों को जोड़े जाने की कोशिश करें।
संभागीय आयुक्त ने डीएसओ सुरेंद्र महला से कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत पारदर्शिता से राशन वितरण सुनिश्चित करवाएं। सरकारी सेवा में रहते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का गलत लाभ उठाने वाले सरकारी कार्मिकों से रिकवरी करें और राशन कार्ड की जनाधार से मैपिंग करवाएं। उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और प्रत्येक बच्चे को अंग्रेजी शब्दकोष उपलब्ध करवाएं।
प्रभारी सचिव ने सामाजिक न्याय एवं अधिाकरिता विभाग की कन्यादान योजना में अधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने की जरूरत बताई और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद पात्र लोगों को देने के लिए कहा। उन्होेंने उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया को जन कल्याणकारी योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार के लिए कहा और प्रवासियों के सम्मेलन पर चर्चा की। उन्होंने जिला कलक्टर ने कहा कि एलडीएम को निर्देशित करें कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में सभी बैंक आवेदकों से सहयोगी रवैया अपनाएं। प्रभारी सचिव ने ई मित्र संचालन, जन सूचना पोर्टल, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, किसान मित्र योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की और समुचित क्रियान्वयन के लिए निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विभिन्न योजनाओं में जिले की प्रगति से अवगत करवाया और बताया कि विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिए जाने के प्रयास चल रहे हैं। पालनहार योजना में भी कोशिश है कि पात्रों तक जल्दी योजना का लाभ पहुंचे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में जानकारी दी और आगामी सालासर मेले के संबंध में सुरक्षा संबंधी तैयारियों से अवगत करवाया। बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, एसीएफ राकेश दुलार, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, पीएचईडी के एसई जेआर नायक, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, आईसीडीएस उपनिदेशक नरेंद्र सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद थे।