तोलियासर, सालासर के निकटवर्ती ग्राम तोलियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शुक्रवार शाम को निदेशालय माध्यमिक शिक्षा व निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के अधिकारियों ने अवलोकन किया तथा विद्यालय की भौतिक व शैक्षिक व्यवस्थाओं की सराहना की। मोहन सिहाग सहायक निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर व जगदीश चौधरी सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने तोलियासर स्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन से संबंधित नवा चारों की जानकारी प्राप्त की तथा विद्यालय में चलाई जा रही सांयकालीन विशेष कक्षाओं का अवलोकन किया। सिहाग व चौधरी ने विद्यार्थियों से रूबरू होकर इन विशेष कक्षाओं के बारे में उनका फीडबैक लिया तथा उनको अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल को ऐसे भागीरथी प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमें उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हैं तो उनके लिए प्रयास भी लीक से हटकर उच्च कोटि के करने होंगे। उन्होंने अतिरिक्त समय मे पढा रहे अध्यापक रिछपाल सहारण,भंवरलाल प्रजापतव बाबूलाल मेघवाल की प्रशंसा की। तेतरवाल ने उनको बताया कि हमारे कक्षा दस व बारह की बोर्ड कक्षाओं के अलावा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा पांच व आठ के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं एन एम एम एस स्कॉलरशिप परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है। इसके लिए विद्यालय स्टाफ के सभी शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामीण बलवन्तसिंह राठौड़, गोविंद प्रजापत, सुभाष बिजारणिया भी उपस्थित रहे।