चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना का औचक निरीक्षण किया और थाने की विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने वहां मौजूद परिवादियों से बातचीत की और उनकी एफआईआर के बारे में पूछा। सभी परिवादियों ने बताया कि उनकी एफआईआर दर्ज हो गई है और उन्हें थाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई और थाने के स्टाफ का रवैया सहयोगी है। महिला आयोग अध्यक्ष ने थाने के रजिस्टर देखे और थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुमन शेखावत से अनुसंधान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। शेखावत ने अनुसंधान प्रक्रिया और महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के जरिए समझाइश आदि के बारे में बताया। थाने में मौजूद तीनों परिवादियों ने महिला आयोग अध्यक्ष को बताया कि उनकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
महिला आयोग अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी और स्टाफ से कहा कि पीड़िताओं के प्रति हमारा रवैया हमेशा सहयोगी और संवेदनशीलता से भरपूर होना चाहिए। पीड़िताएं बड़े विश्वास और उम्मीद के साथ यहां आती हैं, उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।
महिला आयोग अध्यक्ष ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने की व्यवस्थाएं और थाने स्टाफ का व्यवहार बेहतर पाया गया। रजिस्टर वगैरह अपडेट पाए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाने की कमेंट बुक में टिप्पणी में भी थाने की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान रियाजत खान, जमील चौहान, रामनिवास सहारण संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।