मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सन्तोष महर्षि ने बताया
चूरू, पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों से रूबरू होंगे और संतुलित आहार पर संवाद करेंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सन्तोष महर्षि ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर होने वाले ‘मीट द चौम्पियन‘ कार्यक्रम में सोमवार सवेरे 11.30 बजे देवेंद्र झाझड़िया जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में चुनिन्दा 75 स्कूलों के 150 बच्चों के साथ-साथ केजीबीवी तथा दिव्यांग बच्चों के साथ संवाद करेंगे। इस मौके पर उनकी ओर से प्रश्नोत्तरी भी की जाएगी और इसमें बेहतर जवाब देने वाले बच्चों के साथ वे लंच लेंगे। इसके बाद वे पारख विद्यालय में बच्चों के साथ टेबल टेनिस खेलेंगे।