चुरूताजा खबरराजनीति

वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के लिए हो रहे समुचित प्रयास – बुधवाली

राजस्थान वक्फ बोर्ड चैयरमैन खानू खां बुधवाली चूरू आए

चूरू, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमैन खानू खां बुधवाली ने रविवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया और सर्किट हाऊस में लोगों से मुलाकात कर जन सुनवाई की। इस मौके पर वक्फ बोर्ड चैयरमैन ने कहा कि राज्य में वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं तथा लगातार कार्रवाई कर वक्त संपत्तियों से अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और उनका यह प्रयास है कि मदरसों में दीनी के साथ दुनियावी तालीम मिले। उन्होंने कहा कि मदरसों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। वक्फ संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों तथा उनकी बिक्री-खरीद करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बुधवाली ने राज्य सरकार की ओर से हाल ही में पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के हर वर्ग को छूने वाला और राहत देने वाला बजट पेश किया हैै। बजट का क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है और आने वाले कुछ ही दिनों में यह बजट धरातल पर क्रियान्वित नजर आएगा। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व और ऎतिहासिक बजट से लोगों में उत्साह की लहर है और लोगों ने इसका भरपूर स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट एक तरफ विभिन्न तबकों को राहत देने वाला है, वहीं राजस्थान के विकास को गति देने वाला है। डॉ जे.बी. खान और सद्दाम हुसैन ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में उर्दू विषय शुरू करने का अनुरोध किया, जिस पर बुधवाली ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, राधेश्याम चोटिया, जमील चौहान, चांद मोहम्मद छींपा, सुबोध मासूम, पूर्व जिला परिषद सदस्य उमाशंकर शर्मा, हेमंत सिहाग, महेश मिश्रा, दीपिका सोनी, आसिफ खान, डॉ जेबी खान, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियाज मोहम्मद, लॉ कॉलेज प्राचार्य श्रवण सैनी, आरिफ खां एबीएस, मुबारिक भाटी, इकबाल खां, आबिद खां मोयल, शेर खान मलकांण, मंजीत मीणा, अनीस खान, विनोद स्वामी, पवन स्वामी, असगर खान जोइया, उस्मान गनी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button