बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाए जाएंगे टीके
चूरू, प्रदेश में 2 वर्ष तक के नन्हें-मुन्नों को बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 मार्च 2022 सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान में लाईन लिस्ट के अनुसार वंचित बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों का हैड काउंट सर्वे करवाकर उनकी सूची तैयार की गई है। उक्त कार्य में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सेक्टर प्रभारी मानिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में टीकाकरण टीमों के साथ संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी भी काम करेंगी। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकृत किया जाएगा। अभियान 07 मार्च से 13 मार्च तक संचालित किया जाएगा। अभियान की माॅनिटरिंग को लेकर जिला स्तर से टीम बनाई गई है।