नटखट मंडल सीकर की 9 वीं
सीकर, आज नटखट मंडल सीकर की 9वीं निशान पदयात्रा रवाना हुई। नटखट मंडल सीकर के कमल पटवारी ने बताया कि यात्रा में 81 निशान,11 चांदी निशान 101 पदयात्री शामिल हुए। समिति सदस्य नवरंग अग्रवाल व संजय रानोली ने बताया कि सुबह 7:15 बजे निशान पूजन के पश्चात गाजे-बाजे के साथ निशान पदयात्री कृष्णम अपार्टमेंट आरटीओ. रोड 70 बीघा राधाकिशनपुरा से निशान लेकर अंडर पास तक तक झूमते हुए निकले,जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।उसके पश्चात वहां से नटखट श्याम मंडल के सभी सदस्य बसों द्वारा मंडा मोड़ स्थित फार्म हाउस तक पहुंचें।वहां सभी सदस्यों के लिए नाश्ते की व्यवस्था रखी गई। समिति सदस्य संतोष पटवारी और विनोद अग्रवाल ने बताया कि फार्म हाउस से सभी बाबा श्याम का निशान लेकर खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुए। पूरे निशान पद स्थल तक पद यात्रियों के लिए जगह-जगह पर विश्राम,अल्पाहार और पानी की समुचित व्यवस्था की गई।समिति सदस्यों बाबूलाल अग्रवाल और गौरी शंकर मित्तल के द्वारा श्याम भक्तों की खाने-पीने की व्यवस्था का प्रबंध किया गया।समिति सदस्य सज्जन अग्रवाल ने बताया कि पदयात्रियों के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था फार्महाउस पर रखी गई तथा निशान यात्रा पूर्ण होने पर रात्रि भोजन की व्यवस्था मंडा मोड़ फार्महाउस पर की गई। यहां पर ही साधारण समारोह के रूप मे पदयात्रा का समापन भी हुआ। इस निशान यात्रा में अन्य समिति सदस्यों दीपांशु मित्तल,जितेंद्र खेतान,रामलखन गुप्ता,सुशील मित्तल,अशोक अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,अमित चिरानिया,पटवारी महिला मंडल और सभी श्याम भक्तों का संपूर्ण सहयोग रहेगा।