अंबेडकर भवन झुंझुनू में
झुंझुनू, अंबेडकर भवन झुंझुनू में अखिल राजस्थान एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष समाजसेवी पवन कुमार आलड़िया संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा चूरू पितराम सिंह काला का भव्य नागरिक अभिनंदन पहल एक अभिनव प्रयास संस्था के निदेशक राकेश देवठिया, और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार आलड़िया ने की मुख्य अतिथि पितराम सिंह का काला रहे। पितराम सिंह काला ने कहा कि झुंझुनू में कई सालों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले और पवन कुमार को जो जिम्मेदारी मिली है , वह इसके काबिल है ,और झुंझुनू के कर्मचारियों को झुंझुनू में एक मजबूत नेतृत्व मिला है इस अवसर पर बोलते हुए पवन कुमार आलड़िया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए पूरी कोशिश करेंगे कि हर कर्मचारी की समस्या का समाधान वे तुरंत प्रभाव से करवाएं साथ ही अधिक से अधिक लोगों को महासंघ से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । इस अवसर कमलेश तेतरवाल तोलियासर प्रधानाचार्य, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महावीर सानेल, ड्रग कंट्रोलर नरोत्तम जी बारोठिया , सीबीईओ उदयपुरवाटी नंद लाल वर्मा, पूर्व उपनिदेशक संपत बारूपाल एसबीओ उदयपुरवाटी बृज लाल जी देवठिया , रेसला जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार, उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप धींवा, मक्खन लाल सैनी ने किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश आलडिया ,प्रोफेसर हरिराम आलड़िया, अजय काला कमलेश मुंड, योगेश दाधीच, लालचंद नायक , रामजी लाल मीणा, बाबूलाल कल्याण , राकेश डिग्रवाल, राकेश बेसरवाल, डॉ राजवीर बेसरवाल ,सुनीता भूरिया सुनीता तानेनिया, दिनेश जाखड, गिरधारी लाल कटारिया, रामेश्वर कल्याण ,इंद्राज भूरिया, राजेश हरिपुरा, सत रूप सिंह, सुमेर शास्त्री, मुकेश महरिया, कैप्टन सांवरमल सुमन ,इंस्पेक्टर अनिल कुमार, अमित कोर , महेंद्र पायल, अमित बराला , अनिल आलडिया, अजय वर्मा ,मुकेश हालू, संदीप बाडलवास, कपिल तानेनिया, सुनील, अकरम अब्बासी, डॉ विकास गुलाटी, डॉ संदीप प्रेमी ,डॉ कमल मीणा , प्यारेलाल सुनिया, संतोष, सुमनलता , मूलचंद वर्मा, धर्मेंद्र जाखड, ओम प्रकाश भूरिया, मुकेश सिहाग, सुनील गोठवाल, सतपाल कांटीवाल, एडवोकेट धीरज गोयल, प्रधानाचार्य नंदलाल वर्मा तनसुख सानेल, कमल चंद मीणा, लीलाधर चौहान, अनिल मेघवाल, बनवारी लाल, राकेश मेहरडा आदि उपस्थित रहे।