दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश मीणा ने आदेश जारी कर
सीकर, दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश मीणा ने आदेश जारी कर खाटूश्यामजी में 6 मार्च से 15 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाले श्याम बाबा खाटूश्यामजी मेले के दृष्टिगत मेले में नियंत्रण कक्षों की स्थापना सैक्टर वाईज कर प्रभारी अधिकारी व कार्मिकों की नियुक्ति की है। आदेशानुसार मुख्य निंयत्रक कक्ष (मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय खाटूश्यामजी) प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक राजेश कुमार मीणा मेला मजिस्ट्रेट खाटूश्यामजी, विपुल चौधरी सहायक मेला मजिस्ट्रेट को सम्पूर्ण मेला क्षेत्र, सैक्टर 1 (श्री श्याम मंदिर परिसर व मेला मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम) में , सैक्टर प्रभारी राजपाल यादव जिला रसद अधिकारी निधि चौधरी एएलएम रीकों सीकर, द्वितीय पारी में भीमसेन सैनी तहसीलदार लक्ष्मणगढ़, देवेन्द्र सिंह बारहठ सचिव कृषि उपज मण्डी समिति को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक, सैक्टर 2 प्रथम पारी में मेला ग्राउण्ड से मांगेराम धर्मशाला का क्षेत्र , श्याम बगीची से लामियां तिराह व लखदातार ग्राउण्ड तक का क्षेत्र प्रभारी मिथलेश कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेेट धोद, राकेश लाटा सहायक प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक, द्वितीय पारी में अमर चंद नायब तहसीलदार उपतहसील लोसल को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक, सेक्टर नम्बर 3 में लामियां तिराहा क्षेत्र लखदातार ग्राउण्ड में प्रथम पारी में प्रभारी दिलीप सिंह उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर, महिपाल सिंह तहसीलदार श्रीमाधोपुर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक, द्वितीय पारी में भंवर लाल वर्मा सहायक भू-प्रबंध अधिकारी सीकर ,अरविन्द सामौर सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग सीकर को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक, सैक्टर नम्बर 4 में चारण खेत ग्राउण्ड से केरपुरा तिराहा होते हुए रींगस रोड़ तक सम्पूर्ण डायवर्जन मार्ग में प्रथम पारी में प्रभारी बृजेश कुमार उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना, राकेश चौधरी जिला रोजगार अधिकारी को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक, द्वितीय पारी में हनुमान सिंह शेखावत सहायक भू- प्रबंध अधिकारी, सत्यनारायण चौहान सिस्टम एनालिस्ट सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे, सैक्टर 5 लखदातार ग्राउण्ड रोड़ से खाटूश्यामजी विकास सोसायटी श्याम कुण्ड कबुतर चौक, रींगस रोड़ पर तोरण द्वार से मण्ढा चौराहा बस स्टेण्ड तक खाटू शहर का मध्य भाग प्रथम पारी में प्रभारी गोपाल सिंह बौचल्या विकास अधिकारी पलसाना, विजय बाजिया नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय सीकर को प्रातः 10 बजे रात्रि 10 बजे तक, द्वितीय पारी में कुलदीप मीणा तहसीलदार रामगढ़ शेखावाटी, नरेन्द्र भास्कर मुख्य आयोजना अधिकारी को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक, सैक्टर नम्बर 6 में अलौदा तिराहा , दांता रोड पीडब्ल्यू चौकी, मंदिर के पीछे थाने के आस-पास का क्षेत्र अलोदा सड़क से दांता सड़क तक का सम्पूर्ण वाहन निर्गमन क्षेत्र प्रथम पारी में प्रभारी मुनेश कुमारी सहायक कलेक्टर द्वितीय सीकर, सुनिल ढाका, विकास अधिकारी फतेहपुर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक, द्वितीय पारी में सत्यनारायण शर्मा नायब तहसीलदार खण्डेला, अजीत सिंह उप निदेशक कृषि विभाग को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे , सैक्टर नम्बर 7 में ,यातायात पार्किंग एवं मण्डा खाटू सड़क से रींगस-खाटू सडक के मध्य सड़क के मध्य का सम्पूर्ण यातायात पार्किंग क्षेत्र प्रथम पारी में प्रभारी राजेन्द्र कुमार (प्रशिक्षु) उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर, हरिसिंह चारण विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक, द्वितीय चरण में मदनदान सहायक भू-प्रबंध अधिकारी, अनिल खण्डेलवाल वरि. महाप्रबंधक रीकों को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक, सैक्टर 8 में रींगस खाटू मार्ग, मण्ढा मोड से सरगोठ एवं सम्पूर्ण रींगस कस्बा प्रथम पारी में प्रभारी राकेश कुमार उपखण्ड अधिकारी खण्डेला, सुमन देवी तहसीलदार खण्डेला को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे, द्वितीय पारी में ओमप्रकाश शर्मा सहायक भू-प्रबंध अधिकारी सीकर, धमेन्द्र कुमार शर्मा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक नियुक्त किया गया है।