होली, धूलण्ड़ी एवं शब ए बारात त्यौहार के संबंध में
झुंझुनूं, होली, धूलण्ड़ी एवं शब ए बारात त्यौहार के संबंध में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि होली का त्यौहार सदभाव एवं भाईचारे का त्यौंहार है इसे इसी भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि भाईचारे के मामले में इस जिले की मिसाल दी जाती है, इसे कायम रखना है। जिला कलक्टर ने कहा कि त्यौहार को शांति और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न करवाने में प्रशासनिक स्तर पर सहयोग और सख्ती दोनों रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ त्यौहार को मनाना है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे। नवलगढ़ में निकलने वाले गैर जुलूस के संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि वहां के विशेष इंतेजाम किए जाएंगे। उन्होंने गैर जुलुस मार्ग पर पोईटों का निर्धारण, वहां की समय सीमा, गैर समाप्ति की समय सीमा, मस्जिद को आशियानों से कवर करने, वीडियोग्राफी करवाने, सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से विशेष नजर रखने, मजिस्टे्रट नियुक्त करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए। बैठक को पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने भी सम्बोधित किया। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, ईओ सहित शांति समिति के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।